कलेक्टर ने हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा का किया निरीक्षण  
कलेक्टर ने हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा का किया निरीक्षण

 



भिण्ड /   कलेक्टर  छोटेसिंह ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही हाईस्कूल के आज विज्ञान विषय की परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।  कलेक्टर  छोटेसिंह ने शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1 भिण्ड, शासकीय मिडिल स्कूल बुनियादी भिण्ड, जनता बालक उच्चतर माध्यमिक /प्राथमिक विद्यालय भिण्ड, चौधरी रूस्तम सिंह ग्रुफ ऑ कॉलेज डिडी, एकीकृत शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूप, श्री चंद्रषेखर आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राचार्य कक्ष में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।   जिला षिक्षा अधिकारी श्री हरभुवन सिंह कुषवाह ने बताया कि आज जिले के सभी 62 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 27431 में से 25421 छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे तथा 2010 छात्र-छात्राऐं अनुपस्थित रहे। जिले में हाईस्कूल परीक्षा के दौरान 03 नकल प्रकरण दर्ज किए गए।